पश्चिम बंगाल में बाबरी तर्ज पर मस्जिद निर्माण पर सियासत तेज, केशव प्रसाद मौर्य ने दी कड़ी चेतावनी
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी दौरे में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद की नींव रखने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मस्जिद निर्माण का विरोध नहीं है, पर बाबर के नाम पर किसी ढांचे को स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऐसा प्रयास “अंत” को आमंत्रित करेगा। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमांयू कबीर ने हजारों लोगों की मौजूदगी में शिलान्यास किया था। मौर्य ने दावा किया कि 2026 में बंगाल में भाजपा सरकार बनेगी। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर बिहार चुनाव हार के बाद “मानसिक संतुलन बिगड़ने” का आरोप लगाया।

केशव प्रसाद मौर्य का बंगाल में ‘बाबर नामक मस्जिद’ पर हमला तेज हुआ
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी में मीडिया से बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बन रही उस मस्जिद पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसकी नींव हाल ही में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर रखी गई। इस शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे और यह कार्य तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमांयू कबीर द्वारा कराया गया।
मौर्य ने स्पष्ट कहा कि मस्जिद निर्माण का कोई विरोध नहीं है, लेकिन “बाबर के नाम” पर किसी ढांचे का निर्माण रामभक्तों और राष्ट्रभक्तों का अपमान है। उनके अनुसार, अयोध्या में जब बाबर के नाम का वास्तविक ढांचा ढह चुका है, तो अब किसी भी राज्य में बाबर नाम का नया ढांचा खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा निर्माण “केवल विरोध ही नहीं, इसका अंत भी होगा।”
2026 में बंगाल में भाजपा सरकार बनने का दावा
डिप्टी सीएम ने दावा किया कि 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनने जा रही है और ऐसी गतिविधियों को वहां समर्थन नहीं मिलेगा। कुछ राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह बयान बंगाल की आगामी राजनीति पर भाजपा के फोकस को दर्शाता है।
अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार
मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश यादव “मानसिक संतुलन खो बैठे हैं” और 2024 लोकसभा चुनाव में मिली अतिरिक्त सीटों के कारण “मुंगेरीलाल जैसे सपने देखने लगे हैं।”
उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी “विपक्ष में बैठने की स्थिति में भी नहीं रहेगी।” कुछ स्रोतों के अनुसार, मौर्य का यह बयान प्रदेश में बढ़ते राजनीतिक तनाव को भी दर्शाता है।
एसआईआर समीक्षा बैठक में भाग लेकर लखनऊ रवाना
झांसी दौरे के दौरान मौर्य ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) की समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लिया। इसके बाद वह पीतांबरा पीठ दतिया में दर्शन के लिए पहुंचे और फिर लखनऊ के लिए रवाना हुए।


