सैकड़ों पत्रकार हुए एकजुट,मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा
बस्ती। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बस्ती मंडल इकाई ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मंडलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह को सौंपा। मंडल अध्यक्ष बलराम त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए। ज्ञापन में पत्रकार मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकारों की भागीदारी, आयोग गठन, कार्यालय आवंटन, परिवहन व चिकित्सा सुविधा की मांग की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी मांगें आज ही मुख्यमंत्री को भेजी जाएंगी। प्रदेश महामंत्री संजय द्विवेदी ने मंडल स्तर पर स्थायी समिति गठन की मांग भी रखी।

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा
बस्ती। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बस्ती मंडल इकाई की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश कुमार सिंह को सौंपा गया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बलराम त्रिपाठी के नेतृत्व में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों से आए सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।
ज्ञापन में रखी गईं प्रमुख मांगें
ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकारों की भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु राज्य स्तर की पत्रकार मान्यता प्राप्त समिति और विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो-दो प्रतिनिधि शामिल करने की मांग की गई।
साथ ही, ग्रामीण पत्रकार आयोग गठित करने और राजधानी लखनऊ में एसोसिएशन कार्यालय हेतु स्थान आवंटन की मांग भी की गई।
परिवहन व चिकित्सा सुविधा की मांग
पत्रकारों ने कहा कि तहसील और ब्लॉक स्तर पर मान्यता मानदंडों में संशोधन किया जाए ताकि अधिक संवाददाताओं को मान्यता मिल सके।
इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और परिवहन सुविधा भी सुनिश्चित की जाए।
मंडलायुक्त ने दिया आश्वासन
मंडलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि ज्ञापन में उल्लिखित सभी मांगें मुख्यमंत्री को आज ही भेजी जाएंगी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संजय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी (बस्ती), आलोक श्रीवास्तव (सिद्धार्थनगर), सौरभ कुमार त्रिपाठी (संतकबीरनगर) सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति
इस मौके पर महेन्द्र श्रीवास्तव, अजय पांडेय, राजेश पांडेय, रितेश बाजपेयी, जी एच कादिर, वसीम अकरम, मुहम्मद परवेज अख्तर, सगीर खकसार, डॉ. एस.के. सिंह, विवेक मिश्रा, उदयभान सैनी, सुशील दुबे, करीम मेहदावली समेत सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए।
कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकारों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों और सुविधाओं के लिए आवाज बुलंद की।


