दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा, 8 साल बाद बढ़े किराए
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आठ साल बाद किराए में बढ़ोतरी का एलान किया है। 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से नया किराया लागू हो गया है। अब यात्रियों को दूरी के अनुसार 1 रुपये से 4 रुपये तक अधिक देना होगा, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये की वृद्धि की गई है। नई दरों के अनुसार लंबी दूरी की यात्रा पर अब 64 रुपये चुकाने होंगे, जो पहले 60 रुपये थे। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का कहना है कि यह “मिनिमल इन्क्रीज” है ताकि यात्रियों पर ज्यादा बोझ न पड़े। इससे लाखों यात्रियों की जेब पर असर होगा।

दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ा, आज से लागू नए रेट
दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली Delhi Metro से सफर करना अब महंगा हो गया है। Delhi Metro Fare Hike का असर 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से सभी यात्रियों पर दिखने लगा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने घोषणा की है कि अब दूरी के हिसाब से किराया 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ाया गया है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये की वृद्धि हुई है।
कितनी दूरी पर कितना किराया?
डीएमआरसी ने नई दरें जारी की हैं।
0–2 किमी : ₹10 → ₹11
2–5 किमी : ₹20 → ₹21
5–12 किमी : ₹30 → ₹31
12–21 किमी : ₹40 → ₹42
21–32 किमी : ₹50 → ₹54
32 किमी से अधिक : ₹60 → ₹64
राष्ट्रीय अवकाश और रविवार को भी न्यूनतम किराया 1–3 रुपये तक बढ़ाया गया है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा करने वालों को दूरी के अनुसार 1 से 5 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
8 साल बाद किराए में बढ़ोतरी
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में आखिरी बार साल 2017 में किराया संशोधित हुआ था। इसके बाद यह पहली बार है जब किराए में बढ़ोतरी की गई है। डीएमआरसी का कहना है कि यह वृद्धि “न्यूनतम” है और इसे इसलिए लागू किया गया है ताकि यात्रियों पर अधिक बोझ न पड़े और मेट्रो सेवाओं का संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके।
यात्रियों की प्रतिक्रिया
दैनिक यात्रियों का कहना है कि भले ही यह वृद्धि सिर्फ 1–4 रुपये की हो, लेकिन रोजाना यात्रा करने वालों के मासिक खर्च पर इसका बड़ा असर पड़ेगा। खासकर लंबी दूरी तय करने वाले यात्री अब हर महीने सैकड़ों रुपये अधिक खर्च करेंगे।


