राहुल-अखिलेश की मौजूदगी तेजस्वी यादव ने खुद को CM फेस घोषित किया
बिहार चुनाव (Bihar Election) को लेकर शनिवार को इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आरा पहुंची, जहां आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुद को गठबंधन का सीएम फेस घोषित कर दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में तेजस्वी ने नीतीश कुमार सरकार को “कॉपीकैट” और “डुप्लीकेट सीएम” करार दिया। उन्होंने भीड़ से पूछा कि “डुप्लीकेट चाहिए या ओरिजिनल सीएम?”, जिस पर जनता ने “ओरिजिनल” का नारा लगाया। राहुल गांधी के गोलमोल जवाबों के बीच तेजस्वी ने साफ किया कि बिहार में असली नेतृत्व चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

आरा में तेजस्वी यादव ने खुद को बनाया बिहार चुनाव का CM फेस
बिहार चुनाव (Bihar Election) से पहले इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा ने शनिवार को आरा में बड़ा मोड़ ले लिया। इस दौरान आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंच से ऐलान कर दिया कि वे गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। खास बात यह रही कि मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
नीतीश कुमार सरकार पर हमला, कहा– “कॉपीकैट और डुप्लीकेट CM”
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार को “कॉपीकैट सरकार” कहा। उन्होंने भीड़ से सवाल किया कि “आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल?” भीड़ ने जोरदार तरीके से “ओरिजिनल सीएम” के नारे लगाए। तेजस्वी ने दावा किया कि उनकी योजनाओं को सरकार ने अपनाया, लेकिन उनमें दूरदृष्टि और विजन की कमी है।
राहुल गांधी और कांग्रेस का गोलमोल रुख
हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि कांग्रेस तेजस्वी को cm face क्यों नहीं घोषित कर रही है, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। लेकिन आरा की रैली में तेजस्वी ने साफ संकेत दिया कि बिहार में विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व वे ही करेंगे।
मोदी सरकार पर भी साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी वादाखिलाफी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी के वादे “कागज के हवाई जहाज” जैसे हैं, जो उड़ते तो हैं लेकिन जमीन पर टिकते नहीं। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे “वोट चोरों से सावधान रहें” और अपने अधिकार की रक्षा करें।
रैली में INDIA गठबंधन के बड़े नेता मौजूद
आरा की रैली में राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अन्य इंडिया ब्लॉक नेता मंच पर मौजूद रहे। सभा के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में इसे ऐतिहासिक यात्रा बताते हुए दावा किया कि लाखों लोगों का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि “आज पूरा बिहार कह रहा है कि हमें असली CM चाहिए, डुप्लीकेट नहीं।”


