ग्रेटर नोएडा निक्की केस : दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार

Awadh Post Newspaper

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए 29 वर्षीय निक्की की बर्बर हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि पति विपिन, सास दया और अन्य परिजनों ने 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर निक्की को पीटकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी निक्की को फोर्टिस और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। निक्की के बेटे ने बताया कि पिता ने ही मां पर लाइटर से आग लगाई। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

greater noida nikki case in hindi
निक्की

ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार

घटना का विवरण

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए 29 वर्षीय विवाहिता निक्की भाटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे हुई, जब निक्की के पति विपिन भाटी और सास दया ने मिलकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आरोप है कि निक्की के जेठ रोहित और ससुर सत्यवीर भी मौके पर मौजूद थे।

दहेज की मांग और प्रताड़ना

निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन भाटी से हुई थी, जबकि उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी विपिन के बड़े भाई रोहित से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष पर 35 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज मांगने के आरोप हैं। पीड़ित परिवार का दावा है कि उन्होंने एक स्कॉर्पियो गाड़ी और अन्य कीमती सामान भी दिया था, फिर भी प्रताड़ना बंद नहीं हुई।

greater noida niiki case

बहन की गवाही और वीडियो सबूत

निक्की की बहन कंचन ने बताया कि उसने घटना का वीडियो बनाया, जिसमें आरोपियों को निक्की पर हमला करते और आग लगाते हुए देखा जा सकता है। कंचन का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई, जिससे वह बेहोश हो गई। पड़ोसियों की मदद से गंभीर रूप से झुलसी निक्की को पहले फोर्टिस अस्पताल और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

greater noida nikki
nikki and her husband

निक्की के बेटे का बयान

6 वर्षीय बेटे अविश ने दिल दहला देने वाला बयान दिया। उसने कहा कि “मेरे पापा ने मम्मा पर लिक्विड फेंका और लाइटर से आग लगाई”। इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने घटना की सच्चाई उजागर कर दी।

पुलिस कार्रवाई और सोशल मीडिया विवाद

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने निक्की के पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सास दया, जेठ रोहित और ससुर सत्यवीर की तलाश की जा रही है। सोशल मीडिया पर विपिन का एक पोस्ट भी वायरल है, जिसमें उसने अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए लिखा कि “निक्की ने आत्महत्या की है”। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच में हत्या की पुष्टि हुई है।

पुलिस का बयान

एडीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या, दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस की कई टीमें फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

[install_pwa]

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top