खुशखबरी! यूपी के शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज, शिक्षामित्र-रसोइया भी शामिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर लोकभवन, लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में 81 शिक्षकों को सम्मानित किया और बड़ा उपहार दिया। उन्होंने घोषणा की कि अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षकों के साथ शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइयों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इस कदम से प्रदेश के नौ लाख परिवार लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने पर उच्च स्तरीय समिति काम कर रही है। सीएम ने सोशल मीडिया पर शिक्षक दिवस और ओणम की शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को दी कैशलेस चिकित्सा सुविधा लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेशभर के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया। राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने 81 शिक्षकों को सम्मानित किया और कैशलेस चिकित्सा सुविधा शुरू करने की घोषणा की। नौ लाख परिवारों को लाभ नई योजना के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं वित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइया भी शामिल होंगे। इस पहल से करीब नौ लाख परिवार सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। मानदेय बढ़ाने पर भी काम सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने पर भी सरकार गंभीरता से काम कर रही है। इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मानदेय वृद्धि पर निर्णय लिया जाएगा। सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी पोस्ट कर शिक्षक दिवस की बधाई दी और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भारतीय संस्कृति और वेदांत दर्शन को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित करने में डॉ. राधाकृष्णन के योगदान को अनुकरणीय बताया। साथ ही ओणम पर्व पर भी उन्होंने प्रदेशवासियों और किसानों को शुभकामनाएं दीं। राजनीतिक और सामाजिक महत्व राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम न केवल शिक्षकों और शिक्षामित्रों के लिए राहत भरा है, बल्कि इससे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। सामाजिक स्तर पर यह घोषणा शिक्षकों की भूमिका और महत्व को रेखांकित करती है।









