
डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा आयात पर लगाया 100% टैरिफ, भारत पर पड़ेगा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि 1 अक्टूबर 2025 से फार्मा प्रोडक्ट पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। यह कदम विशेषकर ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर लागू होगा, जिससे भारतीय दवा कंपनियों पर बड़ा असर पड़ सकता है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि जो कंपनियां अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं लगातीं, उन्हें छूट नहीं मिलेगी। ट्रंप ने किचन कैबिनेट, फर्नीचर और बड़े ट्रकों पर भी 25–50% तक टैरिफ की घोषणा की। विशेषज्ञों के अनुसार, यह निर्णय भारतीय फार्मा निर्यात और अमेरिका की जेनेरिक दवा सप्लाई को प्रभावित कर सकता है।
Read More


