कांग्रेस द्वारा आयोजित हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, महापुरुषों को किया गया नमन

By Aas Express

डुमरियागंज में कांग्रेस ने मनाई मालवीय, बिजली पासी जयंती व राजगोपालाचारी पुण्यतिथि

डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के बयारा चौराहे पर आज गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारकों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी की जयंती तथा भारत रत्न चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।

कांग्रेस द्वारा आयोजित हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, महापुरुषों को किया गया नमन

पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया राष्ट्रनिर्माण का योगदान

कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तीनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके द्वारा शिक्षा, सामाजिक न्याय, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के लिए किए गए संघर्ष को याद किया।

जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद का संदेश

जिला कांग्रेस अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि पंडित मदनमोहन मालवीय ने शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रवाद की मजबूत नींव रखी। महाराजा बिजली पासी ने वंचित और उपेक्षित समाज को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष किया, जबकि सी. राजगोपालाचारी ने संविधान और लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आज के समय में इन महापुरुषों के विचार देश को सही दिशा दे सकते हैं।

सामाजिक समरसता और लोकतंत्र पर जोर

कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक समरसता, समान अधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे इन आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रियाज मनिहार, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश चौबे, काजी सरमद अली, काजी खालिद हुसैन, अर्जुन कन्नौजिया, बेचन गौतम, अफरेज, मोहम्मद अहमद, रजिउद्दीन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का महत्व

बयारा चौराहे पर आयोजित यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और समाज सुधार की भावना से जोड़ने का काम करते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top