सिद्धार्थनगर में कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर कस्बे में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अगुवाई में लगे कैम्प में सैकड़ों लोगों ने वोट चोरी के विरुद्ध हस्ताक्षर किए। उनका आरोप है कि मतदाता सूचियों से वास्तविक नाम गायब किए जा रहे हैं जबकि फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा और पांच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र कर भारत निर्वाचन आयोग को सौंपे जाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हल्लौर में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को वोट चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।
जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अगुवाई
कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में लगाए गए कैम्प में सैकड़ों लोगों ने वोट चोरी के खिलाफ परिपत्र पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव हर वोट की शक्ति पर आधारित है, लेकिन मतदाता सूचियों से असली नाम गायब और फर्जी नाम जोड़े जाने से यह नींव कमजोर हो रही है।
15 अक्टूबर तक पांच करोड़ हस्ताक्षर का लक्ष्य
कांग्रेस ने घोषणा की है कि 15 अक्टूबर तक पूरे देश में पांच करोड़ लोगों के हस्ताक्षर कराए जाएंगे। इन हस्ताक्षरों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को भेजकर वोट चोरी रोकने की मांग की जाएगी।
स्थानीय नेताओं की मौजूदगी
अभियान के दौरान जिला महासचिव आसिफ रिज़्वी, कोषाध्यक्ष रियाज़ मनिहार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चौबे, अकबर अली, मेंहदी रिज़्वी, नौशाद एडवोकेट, राम नरेश, हाशिम कुरैशी, दीपू वाल्मीकि, शिवपूजन, अनवर मेंहदी, सलमान और राजू सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजनीतिक महत्व
स्थानीय स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है। पार्टी का दावा है कि इस पहल से मतदाता जागरूक होंगे और निर्वाचन आयोग को सुधार की दिशा में कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


