सिद्धार्थनगर में दुर्गा पूजा पंडालों पर सीसीटीवी अनिवार्य, आयोजकों को दिए गए निर्देश
सिद्धार्थनगर में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और विजयदशमी को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने की और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन उपस्थित रहे। डीएम ने अधिकारियों को साफ-सफाई, पेयजल, सीसीटीवी, सुरक्षा और विसर्जन स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई नई परंपरा शुरू न हो और डीजे की आवाज निर्धारित सीमा में रहे। एसपी ने थानाध्यक्षों को आयोजकों से समन्वय बनाकर परंपरागत तरीके से त्योहार मनाने के निर्देश दिए।

सिद्धार्थनगर में शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की तैयारी
सिद्धार्थनगर जिले में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और विजयदशमी के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने की जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों व समुदाय के लोगों से बातचीत
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों से समस्याओं की जानकारी ली। लोगों ने भरोसा दिलाया कि सभी समुदाय मिलजुलकर त्योहार मनाएंगे और किसी प्रकार की समस्या नहीं है।
डीएम के निर्देश: साफ-सफाई, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था
डीएम ने सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान कोई अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि सभी दुर्गा पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। साथ ही शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका/नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज विभाग सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
विसर्जन स्थलों पर लाइट, बैरिकेडिंग, नाव और गोताखोर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो। सार्वजनिक स्थलों की सड़कों के गड्ढे भरने और ढीले विद्युत तारों को ठीक करने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश: परंपरागत तरीके से हो पर्व
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पूजा पंडाल आयोजकों से बैठक कर लें और सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगवाएं। उन्होंने कहा कि त्योहार केवल परंपरागत ढंग से ही मनाया जाए, कोई नई परंपरा शुरू न की जाए। मूर्ति विसर्जन के समय वीडियो ग्राफी और फोटो ग्राफी की व्यवस्था अनिवार्य होगी।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।


