सिद्धार्थनगर में पत्रकारों ने उठाई पेंशन व आयुष्मान योजना की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
सिद्धार्थनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) की जिला इकाई सिद्धार्थनगर ने मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में तहसील अध्यक्षों ने पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। ज्ञापन में लखनऊ में कार्यालय भवन आवंटन, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ, 60 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन, प्राथमिकी दर्ज होने से पूर्व जांच, आपदा में आर्थिक सहायता और फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई जैसी मांगें शामिल थीं। प्रतिनिधिमंडल में जिले के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।

ग्रामीण पत्रकारों ने डीएम से की मुलाकात, सात सूत्रीय मांगें मुख्यमंत्री तक पहुँचाने की अपील
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) की जिला इकाई सिद्धार्थनगर ने मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. से भेंट कर पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की और मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
लखनऊ में कार्यालय भवन आवंटन की मांग
जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में तहसील अध्यक्षों ने मांग की कि अन्य संगठनों की तरह ग्रापए को भी लखनऊ स्थित दारुलसफा या ओसीआर परिसर में कार्यालय हेतु भवन आवंटित किया जाए। इससे सुदूर जिलों से आने वाले पत्रकारों को ठहरने की सुविधा मिल सकेगी।
आयुष्मान योजना और पेंशन की व्यवस्था
ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने की मांग की गई। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना से जोड़े जाने की अपील की गई।
प्राथमिकी दर्ज से पूर्व जांच की व्यवस्था
पत्रकारों के विरुद्ध किसी भी प्राथमिकी से पूर्व जिला स्तर पर किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने की अनिवार्यता की मांग की गई।
आपदा में आर्थिक सहायता
ग्रामीण पत्रकार की प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह पाँच लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से बीस लाख रुपये की सहायता देने की मांग रखी गई।
फर्जी पत्रकारों पर सख्त कार्रवाई
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की शिनाख्त कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि वास्तविक पत्रकारों की साख बनी रहे।
बैठक में मौजूद पदाधिकारी
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, डुमरियागंज तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, बांसी से अष्टभुजा शुक्ला, संरक्षक संजय त्रिपाठी, गिरजेश धर द्विवेदी, प्रशांत मिश्र, रिंकू उपाध्याय, उमाकांत त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, पिंकू त्रिपाठी सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।


