11 छोटे रकबे वाले किसानों के नाम पर 387 बोरी यूरिया वितरण घोटाला,FIR दर्ज
सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के कलनाखोर चौराहे पर स्थित विश्वनाथ खाद भंडार के संचालक विश्वनाथ पुत्र शिवपूजन पर यूरिया वितरण में धांधली का आरोप लगा है। जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जांच में खुलासा हुआ कि भूमिहीन व छोटे रकबे वाले 11 किसानों के नाम पर 387 बोरी यूरिया फर्जी तरीके से दिखाकर वितरण कर दिया गया, जबकि किसानों को इसकी जानकारी तक नहीं थी। इस खेल से किसानों में आक्रोश है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
खेसरहा में यूरिया वितरण घोटाला उजागर
सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र में यूरिया वितरण में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कलनाखोर चौराहे पर स्थित विश्वनाथ खाद भंडार के संचालक विश्वनाथ पुत्र शिवपूजन पर भूमिहीन और छोटे किसानों के नाम पर 387 बोरी यूरिया का फर्जी वितरण करने का आरोप है।
जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने 22 अगस्त को दुकान का निरीक्षण किया था। जांच में पाया गया कि बेहद छोटे रकबे वाले 11 किसानों के नाम पर दर्जनों बोरी यूरिया का फर्जी वितरण दिखाया गया। जब संबंधित किसानों से पूछताछ हुई तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें कभी यूरिया मिला ही नहीं। इसके बाद कृषि अधिकारी ने खेसरहा थाने में तहरीर दी।
किसानों में आक्रोश, लंबी लाइनों से बढ़ी परेशानी
इस घोटाले से किसानों में भारी आक्रोश है। धान की बुआई से लेकर खेतों में यूरिया की जरूरत सबसे अधिक है, लेकिन किसान घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं पा रहे हैं। हालात यह हैं कि तीज जैसे व्रत पर भी महिलाएं सुबह से शाम तक लाइन में खड़ी रहीं, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल सका।
पुलिस जांच जारी, दोषियों पर कार्रवाई होगी
खेसरहा थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर दुकानदार विश्वनाथ पुत्र शिवपूजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


