अपराधियों पर शिकंजा, सिद्धार्थनगर पुलिस ने दिखाई सख्ती, 11 वांछित, 21 वारंटी हुए गिरफ्तार

Via Awadh Post Newspaper

जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस बुधवार और गुरुवार को चलाए गए विशेष अभियान में 11 वांछित और 21 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। यह कार्रवाई एडीजी गोरखपुर जोन के आदेश और एसपी सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में की गई। एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों ने विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की तलाश कर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या की कोशिश, मारपीट, गाली-गलौज, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में मामले दर्ज थे। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई और अपराधियों में खौफ का माहौल बना।

Siddharthnagar police arrested 32 accused

सिद्धार्थनगर पुलिस का अभियान: 32 वांछित और वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। 27-28 अगस्त 2025 को चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 11 वांछित और 21 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

एडीजी गोरखपुर जोन के आदेश पर अभियान

यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के आदेश पर चलाया गया। सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन और एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में जिलेभर के थानों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।

गंभीर धाराओं में आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों पर मारपीट, गाली-गलौज, हत्या की कोशिश, आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। इनमें मिठाई लाला, फूलचंद उर्फ छांगुर, परमेश्वर, हरिवंश, प्रकाश साहनी, शहीद, कुनमुन, प्रदीप कुमार, प्रकाश लोध, संतोषी, राकेश, संतराम, रामू गौड़, रामरूप, सुरेंद्र, रामदीन, रामशरण व धमालू जैसे अभियुक्त शामिल हैं।

कानून-व्यवस्था पर असर

इस कार्रवाई से जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है। पुलिस का दावा है कि इस तरह की नियमित कार्यवाही से अपराधियों में खौफ बना रहेगा और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top