देश में खत्म होगा पुराना टोल कलेक्शन सिस्टम : गडकरी का बड़ा ऐलान

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि देश में मौजूदा टोल वसूली सिस्टम अगले एक साल में पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा और उसकी जगह बैरियर-लेस इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम लागू होगा। उन्होंने कहा कि नया सिस्टम दस स्थानों पर प्रारंभ हो चुका है और जल्द पूरे देश में लागू किया जाएगा। गडकरी के अनुसार, देशभर में इस समय लगभग ₹10 लाख करोड़ के 4,500 हाईवे प्रोजेक्ट चल रहे हैं। NPCI द्वारा विकसित NETC प्रोग्राम के तहत FASTag, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन और AI आधारित तकनीक से बिना रुके टोल भुगतान की सुविधा मिलेगी।

देश में खत्म होगा पुराना टोल कलेक्शन सिस्टम : गडकरी का बड़ा ऐलान

भारत में खत्म होगा पुराना टोल सिस्टम, गडकरी ने लोकसभा में किया बड़ा ऐलान

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में गुरुवार (4 दिसंबर 2025) को बताया कि देश के सभी हाईवे पर मौजूदा टोल प्लाजा सिस्टम अगले एक साल में समाप्त कर दिया जाएगा। इसकी जगह पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक, बैरियर-लेस और हाईटेक टोल कलेक्शन सिस्टम लागू होगा, जिससे वाहनों को किसी भी टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा।

नया सिस्टम 10 जगहों पर शुरू, एक वर्ष में पूरे देश में लागू

गडकरी ने बताया कि इस अत्याधुनिक सिस्टम का ट्रायल देश के 10 लोकेशनों पर शुरू कर दिया गया है। शुरुआती परिणामों को देखते हुए सरकार ने इसे एक साल के भीतर राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि “टोल के नाम पर अब किसी गाड़ी को रोका नहीं जाएगा। देश में पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग लागू होगी।”

4,500 हाईवे प्रोजेक्ट चल रहे, लागत ₹10 लाख करोड़ से अधिक

मंत्री ने यह भी बताया कि भारत में इस समय लगभग ₹10 लाख करोड़ की लागत वाले 4,500 हाईवे प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं, जिनमें आधुनिक तकनीक और इंटरऑपरेबल ट्रांसपोर्ट सिस्टम को प्राथमिकता दी जा रही है।

NPCI का NETC प्रोग्राम बनेगा नया आधार

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) प्रोग्राम विकसित किया है, जो पूरे देश के लिए एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लेटफॉर्म है। इसका मुख्य आधार FASTag, RFID तकनीक, और AI समर्थित ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) है। इस तकनीक से गाड़ी टोल लेन से बिना रुके गुजरती है और राशि सीधे लिंक्ड बैंक खाते से कट जाती है।

सरकार का लक्ष्य — भीड़ खत्म, समय बचे, अनुभव बेहतर हो

सरकार का कहना है कि मल्टी-लेन फ्री-फ्लो इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग से टोल प्लाजा पर भीड़ और देरी समाप्त होगी। गडकरी ने बताया कि नए सिस्टम के प्रभाव का मूल्यांकन किया जाएगा और सफल होने पर इसे देश के सभी टोल प्लाजा पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

नई तकनीक लागू होने से देशभर में यात्रा अनुभव तेज, आसान और पूरी तरह बाधा-रहित हो जाएगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top