रुपए 16 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा उसका–अजगरा मार्ग

सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में उसका –अजगरा–धर्मसिंहवा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी दी गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस परियोजना के लिए ₹16 करोड़ 24 लाख 70 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह निर्णय हाल ही में प्रशासनिक स्तर पर लिया गया।

इस स्वीकृति से क्षेत्र में सड़क अवसंरचना को मजबूती मिलने की उम्मीद है। मार्ग के चौड़ीकरण से स्थानीय आवागमन, ग्रामीण संपर्क और सार्वजनिक सुविधाओं तक पहुंच को लेकर असर पड़ने की बात कही गई है।

सड़क चौड़ीकरण कपिलवस्तु विधानसभा

उसका–अजगरा–धर्मसिंहवा मार्ग को मिली प्रशासनिक मंजूरी

लोक निर्माण विभाग द्वारा सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में स्थित उसका–अजगरा–धर्मसिंहवा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना पर ₹16 करोड़ 24 लाख 70 हजार की धनराशि खर्च की जानी है।

क्षेत्रीय संपर्क और आवागमन पर प्रभाव

इस मार्ग के चौड़ीकरण से ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के बीच संपर्क को लेकर सुविधा बढ़ने की बात कही गई है। सड़क की स्थिति में सुधार होने से स्थानीय स्तर पर यातायात व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई है।

विधायक श्यामधनी राही का पक्ष

सदर विधायक श्यामधनी राही ने जानकारी देते हुए कहा कि यह स्वीकृति कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।विधायक ने इस निर्णय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि परियोजना के पूर्ण होने से आमजन को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top