सिद्धार्थनगर : तहसीलदार की पत्नी ने किया हंगामा, पति पर दूसरी शादी और उत्पीड़न का लगाया आरोप
सिद्धार्थनगर जिले की सदर तहसील में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब खुद को तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी की पत्नी बताने वाली बबिता त्रिपाठी ने पति पर उत्पीड़न, मारपीट और दूसरी शादी का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि तहसीलदार ने अपने लोगों से हमला करवाया, जिसमें उनकी मुंहबोली बहन घायल हुई और कार का शीशा तोड़ दिया गया। बबिता का आरोप है कि दो साल से भरण-पोषण बंद कर दिया गया है और घर से निकाल दिया गया। चेतावनी दी कि न्याय न मिलने पर डीएम आवास पर आत्मदाह करेंगी। पुलिस व प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

सिद्धार्थनगर में तहसीलदार की पत्नी ने लगाए उत्पीड़न के आरोप, तहसील में हंगामा
सिद्धार्थनगर जिले की सदर तहसील में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब बबिता त्रिपाठी नामक महिला ने खुद को तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी की पत्नी बताते हुए उत्पीड़न और मारपीट के आरोप लगाए।
पत्नी बोलीं – पति ने दूसरी शादी कर ली, दो साल से नहीं भेजे पैसे
बबिता त्रिपाठी ने कहा कि उनके पति ने 2016 में नौकरी लगने के बाद से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू किया और 2024 में घर से निकाल दिया। दो साल से उन्होंने भरण-पोषण का पैसा भेजना भी बंद कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने दूसरी शादी कर ली है, इसलिए अब वह न तो बच्चों का खर्च उठा रहे हैं और न ही संपर्क में हैं।
तहसील परिसर में हंगामा, बहन को पीटा गया, कार का शीशा टूटा
महिला के अनुसार, मंगलवार दोपहर वह अपने बेटे हर्षित त्रिपाठी और मुंहबोली बहन के साथ तहसील पहुंची थीं ताकि पारिवारिक विवाद पर बात कर सकें। लेकिन तहसीलदार के इशारे पर कुछ लोगों ने उन्हें और उनकी बहन को धक्का-मुक्की कर मारपीट की। इस दौरान कार का शीशा भी तोड़ दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी, अधिकारी बोले – मामला पारिवारिक झगड़े का
सूचना पर सदर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद मौके पर पहुंचे और महिला की तहरीर लेकर जांच शुरू की।
डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने कहा कि यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है। यदि उत्पीड़न या दूसरी शादी के प्रमाण प्रस्तुत किए जाते हैं, तो तहसीलदार के खिलाफ विभागीय जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार का बयान – दूसरी शादी का आरोप निराधार
देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि पत्नी दिन में घर आई थीं और बाद में चली गईं। शाम को सूचना मिली कि वह उनकी मां से विवाद कर रही हैं। उन्होंने दूसरी शादी के आरोप को निराधार बताया और कहा कि जिसे “दूसरी पत्नी” कहा जा रहा है, उसे पत्नी ने ही मां की देखरेख के लिए रखा था।


