सांसद ने किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, मैराथन में उमड़ा जनसैलाब
बांसी तहसील के जनता इंटर कॉलेज असिधवा में सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ भव्य मैराथन दौड़ से हुआ। सांसद जगदंबिका पाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया, जिसमें करीब 1800 बालक-बालिकाओं और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में 1300 प्रतिभागियों ने एक साथ दौड़ लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि 500 बालकों ने उत्साह बढ़ाया। विजेताओं को सांसद ने मेडल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में कॉमन हॉल निर्माण की घोषणा भी की। आयोजन का संयोजन प्रिंस शर्मा और अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

असिधवा में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ मैराथन दौड़ से
बांसी तहसील के जनता इंटर कॉलेज असिधवा में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ भव्य मैराथन दौड़ के साथ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को रवाना किया। इस दौड़ में करीब 1800 बालक-बालिकाओं और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
1300 बालिकाओं ने बनाया नया रिकॉर्ड
मैराथन के दौरान बालिका वर्ग का जोश देखने लायक था। करीब 1300 बालिकाओं ने एक साथ दौड़ लगाकर क्षेत्र में नया रिकॉर्ड कायम किया। तत्पश्चात लगभग 500 बालकों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दौड़ पूरी की।
विजेताओं को मिला सम्मान और पुरस्कार
सांसद जगदंबिका पाल ने बालक एवं बालिका वर्ग के 11-11 विजेताओं को मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “खेल जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और एकता की भावना को सशक्त बनाते हैं।” सांसद ने खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज परिसर में एक कॉमन हॉल निर्माण की घोषणा भी की।
स्थानीय उत्साह और आयोजन टीम की भूमिका
आयोजन का संयोजन प्रिंस शर्मा और अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया, जबकि संचालन डॉ. अरुण कुमार प्रजापति ने संभाला। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार, भाजपा नेता राजेंद्र पांडेय, सांसद प्रतिनिधि रिंकू पाल, शैलेंद्र द्विवेदी, राम भुआल निषाद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे।
स्थानीय नागरिकों ने इस आयोजन को ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह और जागरूकता का प्रतीक बताया।


