पत्रकार हितों की रक्षा के लिए आगे आया ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, तहसील इकाई डुमरियागंज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन विधायक सैय्यदा खातून को सौंपा। यह ज्ञापन तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता, आयुष्मान कार्ड, परिवहन में निःशुल्क सुविधा, स्थाई समितियों का गठन, आयोग निर्माण और एफआईआर से पहले जांच की मांग उठी। संगठन ने बताया कि पत्रकार कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं। विधायक ने ज्ञापन शीघ्र मुख्यमंत्री तक भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।

डुमरियागंज में पत्रकारों की मांगों को लेकर ज्ञापन
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर डुमरियागंज तहसील इकाई ने पत्रकार हितों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन स्थानीय विधायक सैय्यदा खातून को सौंपा। यह कार्यक्रम तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता और सुविधाओं की मांग
ज्ञापन में तहसील स्तर पर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता देने, आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने की मांग की गई।
स्थाई समिति और पत्रकार आयोग की आवश्यकता
पदाधिकारियों ने जिला, मंडल और तहसील स्तर पर स्थाई पत्रकार समितियों के गठन, ग्रामीण पत्रकार आयोग की स्थापना और पत्रकारों पर एफआईआर से पहले सक्षम अधिकारी द्वारा जांच अनिवार्य करने की मांग उठाई।
विधायक का आश्वासन
विधायक सैय्यदा खातून ने ज्ञापन को शीघ्र मुख्यमंत्री तक प्रेषित करने का भरोसा दिया।
उपस्थिति
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र कुमार गुप्ता, मनोज शुक्ला, आफताब आलम, हेमंत मिश्रा, काजी रहमतुल्लाह, तौकीर असलम, सूरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


