
बांसी में नवजात का शव मिला, मां ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप
सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात गांव के पूरब स्थित सूखे तालाब के पास पॉलिथीन में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में सामने आया कि शिशु की मां, जो विधवा है और पांच वर्षों से मायके में रह रही थी, ने अपने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और 23 अक्टूबर को जन्मे बच्चे को बीमार बताकर ले जाकर मार डाला। पुलिस जांच में जुटी है।
Source






