
गणना-प्रपत्र फीडिंग में लापरवाही, SDM ने कई कर्मियों को नोटिस दिया
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रीओ, रोजगार सेवकों, शिक्षा मित्रों और पंचायत सहायकों को नोटिस जारी किया है। निरीक्षण में गणना-प्रपत्रों की फीडिंग काफी कम मिली, जिसमें संजीवनी श्रीवास्तव द्वारा 1133 में से 158, सरिता धुरिया 905 में से 32, सरिता सिंह 828 में से 19, विनोद गौतम ने 6, माता प्रसाद पांडेय ने 4 और अब्दुल जब्बार ने 13 फीडिंग की। एसडीएम ने चेतावनी दी कि सुधार न होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Source








