प्रेम प्रसंग को लेकर पिता की हत्या करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर जनपद के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में 23 अगस्त को हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी व ₹30,000 इनामी मुकेश निषाद को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने प्रेम संबंधों को लेकर गणेश निषाद के परिवार पर चाकू व तमंचे से हमला किया था, जिसमें पिता की मौत हो गई और मां-बेटी घायल हुई थीं। घटना के बाद आरोपी फरार था। मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात नौडिहवा जंगल तिराहे पर पुलिस ने घेराबंदी की। फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। बरामदगी में तमंचा, कारतूस, चाकू, बाइक व नकदी मिली।

सिद्धार्थनगर पुलिस ने हत्याकांड के इनामी आरोपी को मुठभेड़ में दबोचा
सिद्धार्थनगर जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में 23 अगस्त को हुए सनसनीखेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी मुकेश निषाद पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र ने ₹30,000 का इनाम घोषित किया था।
घटना का पृष्ठभूमि
ग्राम नागचौरी निवासी गणेश निषाद ने थाना मिश्रौलिया में तहरीर दी थी कि आरोपी मुकेश निषाद ने उसकी बहन से प्रेम संबंधों को लेकर विवाद में धारदार हथियार और कट्टे से हमला किया। इस हमले में गणेश के पिता रामकला निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी
30/31 अगस्त की रात एसओजी और थाना मिश्रौलिया पुलिस की संयुक्त टीम ने नौडिहवा जंगल तिराहे पर चेकिंग की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी व आपराधिक इतिहास
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, दो चाकू, चोरी की मोटरसाइकिल, नकदी व रेलवे टिकट बरामद किया। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उस पर पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम को मिला पुरस्कार
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन ने एसओजी व थाना मिश्रौलिया टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार दिया। फिलहाल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।


