मरीज को परेशानी न हो, दवा जरूर मिले : डॉ. राजा गणपति आर
सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा ब्लॉक में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने रविवार को कठमोरवा और घोसियारी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी रजिस्टर की जांच कर मरीजों के मोबाइल नंबर दर्ज करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को मरीजों का सही इलाज सुनिश्चित करने और उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही दवाओं की सूची केंद्र पर चस्पा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया, डॉ. संजय गुप्ता सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी ने जन आरोग्य मेले का किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा ब्लॉक अंतर्गत कठमोरवा और घोसियारी बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने किया।
मरीजों के इलाज और रजिस्टर पर जोर
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी रजिस्टर देखा और मरीजों के मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इलाज के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और डॉक्टर जिम्मेदारी से कार्य करें।
दवाओं की उपलब्धता की जांच
डॉ. गणपति आर ने स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली और निर्देश दिया कि आवश्यक दवाएं हर मरीज को समय पर उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही दवाओं की सूची अस्पताल परिसर में सार्वजनिक रूप से चस्पा करने को कहा।
प्रशासनिक टीम भी रही मौजूद
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया, डॉ. संजय गुप्ता, फार्मासिस्ट सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।
इस निरीक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित जन आरोग्य मेले की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।


