मरीजों के परिजनों के लिए राहत! सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में 3.84 करोड़ से बना विश्राम सदन

By Aas Express

जनपद सिद्धार्थनगर स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में रविवार को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित 50 बेड के आधुनिक विश्राम सदन का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा मरीजों के परिजनों के ठहरने की बड़ी समस्या को दूर करेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल और पावर ग्रिड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. त्यागी शामिल रहे। 3.84 करोड़ रुपये की लागत से बने इस विश्राम सदन में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। बीएसए ग्राउंड में आयोजित भव्य सभा में भाजपा पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मरीजों के परिजनों के लिए राहत! सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में 3.84 करोड़ से बना विश्राम सदन

50 बेड के विश्राम सदन से मिलेगी बड़ी राहत

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित 50 बेड का अत्याधुनिक विश्राम सदन शुरू हो गया है। इसके शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पावर ग्रिड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर.के. त्यागी ने भाग लिया।

परिजनों को ठहरने की सुविधा, खत्म होगी भटकने की समस्या

यह विश्राम सदन 3.84 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। मेडिकल कॉलेज में उपचार कराने आने वाले मरीजों के परिजनों को अब अस्पताल के बाहर रात्रि प्रवास या ठहरने की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। भवन में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरे, साफ-सुथरे शौचालय, पीने के पानी, सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

जनहित में बड़ा कदम: सांसद जगदंबिका पाल

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में रोजाना इलाज के लिए बड़ी संख्या में मरीज आते हैं, लेकिन उनके साथ आने वाले परिजनों के ठहरने की समस्या सबसे बड़ी चुनौती थी। यह विश्राम सदन जनहित में बड़ी सौगात है और स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती देगा।

बीएसए ग्राउंड में विशाल जनसभा, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

शिलान्यास के बाद जिला मुख्यालय स्थित बीएसए ग्राउंड में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विधायक विनय वर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय, भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। भीड़ की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top