2027 तक डुमरियागंज में शुरुवात हो जाएंगी रेल सेवा : सांसद जगदंबिका पाल
सिद्धार्थनगर जिले की तहसील डुमरियागंज में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत ब्लॉक प्रांगण में भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों सरस्वती शिशु मंदिर चौखड़ा, विद्या मंदिर बैंदौला, पीपुल्स इंटर कॉलेज व कन्या इंटर कॉलेज डुमरियागंज के करीब 600 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांसद जगदंबिका पाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और डुमरियागंज में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की। उन्होंने खेल कोष में 10 लाख रुपये देने तथा 2027 तक रेल सेवा का वादा दोहराया। विजेताओं को मेडल व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

डुमरियागंज में सांसद खेल महोत्सव के तहत मैराथन दौड़ आयोजित
सिद्धार्थनगर जिले की तहसील डुमरियागंज में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक प्रांगण में भव्य मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयों — सरस्वती शिशु मंदिर चौखड़ा, सरस्वती विद्या मंदिर बैंदौला, सरस्वती शिशु मंदिर डुमरियागंज, पीपुल्स इंटर कॉलेज व कन्या इंटर कॉलेज — के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने जोश और उमंग के साथ भाग लिया।
विजेताओं को मेडल व नकद पुरस्कार
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 छात्र और 15 छात्राओं को मेडल तथा ₹500-₹500 की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ताकि उनके मनोबल में वृद्धि हो।
सांसद जगदंबिका पाल ने की स्टेडियम निर्माण की घोषणा
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की और घोषणा की कि डुमरियागंज में शीघ्र ही एक आधुनिक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने एसडीएम डुमरियागंज को इसके लिए उपयुक्त भूमि तलाशने के निर्देश दिए।
खेल कोष में 10 लाख का वादा और रेल सेवा का अपडेट
सांसद पाल ने खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने हेतु 10 लाख रुपये का विशेष खेल कोष बनाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डुमरियागंज को रेल सेवा से जोड़ने का जो वादा किया गया था, वह साल 2027 तक पूरा हो जाएगा।
कार्यक्रम में रही जनप्रतिनिधियों की सहभागिता
कार्यक्रम में एसडीएम राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी बृजेश वर्मा, सच्चिदानंद पांडेय, कमलेश चौरसिया, चिंकू यादव, राजू पाल, राजेश द्विवेदी, अमरनाथ सिंह, श्याम सुंदर अग्रहरि, मोनी पांडेय, कसीम रिज़वी, गौरी शंकर, विनोद सिंह, सौरभ पाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


