जीएसटी दरों में कटौती से आमजन को राहत, सांसद जगदंबिका पाल ने बताई खास बातें

Via Awadh Post Newspaper

सांसद जगदंबिका पाल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित आवास पर प्रेसवार्ता में कहा कि 22 सितंबर से लागू नई घटाई गई जीएसटी दरों से आमजन और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब जीएसटी केवल दो स्लैब में है—आवश्यक वस्तुओं पर 5 प्रतिशत और अधिकांश वस्तुओं पर 18 प्रतिशत। मक्खन, घी व दूध पर टैक्स 12 से घटकर 5 प्रतिशत और छोटी कार व दोपहिया वाहनों पर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत हो गया है। इससे कार खरीदने पर लगभग 65 हजार रुपये तक की बचत होगी। रोजमर्रा की वस्तुएं भी सस्ती हुई हैं।

जीएसटी दरों में कटौती से आमजन को राहत, सांसद जगदंबिका पाल ने बताई खास बातें

जीएसटी दरों में कटौती से आमजन व व्यापारियों को राहत: सांसद जगदंबिका पाल


सांसद जगदंबिका पाल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आमजन और कारोबारियों की सुविधा के लिए जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कटौती की है। नई दरें 22 सितंबर से पूरे देश में लागू हो चुकी हैं।

नई जीएसटी स्लैब: 5% और 18%

सांसद पाल ने बताया कि अब जीएसटी केवल दो प्रमुख स्लैब में है—आवश्यक वस्तुओं पर 5 प्रतिशत और अधिकांश वस्तुओं पर 18 प्रतिशत। इससे उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर सामान मिल रहा है और कारोबारी वर्ग को प्रतिस्पर्धा के बेहतर अवसर मिल रहे हैं।

किन वस्तुओं पर कितना फायदा

मक्खन, घी, दूध – 12% से घटकर 5%

छोटी कार और दोपहिया वाहन – 28% से घटकर 18%

एसी, रेफ्रिजरेटर, बड़े टीवी – कीमतों में उल्लेखनीय कमी

पाल ने कहा कि साढ़े छह लाख रुपये तक की कार पर लगभग 65 हजार रुपये की बचत होगी। निर्माण क्षेत्र को भी इस कटौती से लाभ मिलेगा।

घरेलू बजट पर सकारात्मक असर

उन्होंने बताया कि दैनिक उपयोग की वस्तुओं के सस्ते होने से गृहिणियों का बजट संतुलित होगा और मध्यम वर्गीय परिवार कार, एसी और बड़े टीवी का सपना पूरा कर सकेंगे।

वैश्विक स्तर पर सराहना

सांसद पाल ने दावा किया कि भारत की नई आर्थिक नीतियों को वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है। जीएसटी दरों में कटौती से महंगाई पर अंकुश लगेगा, निवेश का माहौल मजबूत होगा और देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top