सिद्धार्थनगर में खाद्य विभाग की कड़ी कार्रवाई: मिलावटी पनीर और दूध के खेप किए गए नष्ट
सिद्धार्थनगर जिले की इटवा तहसील के नागचौरी क्षेत्र में सहायक आयुक्त (खाद्य) बस्ती मण्डल के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध पनीर निर्माण इकाई पर बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने छापेमारी के दौरान 10 खाद्य नमूने एकत्र कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे। मौके पर 386 किलो मिलावटी पनीर, 178 लीटर मिलावटी दूध और 208 लीटर लिक्विड सोया उत्पाद नष्ट कराया गया। इसके अलावा 223 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर और 238 लीटर रिफाइंड पॉमोलिन ऑयल सीज किया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टीम में बस्ती व सिद्धार्थनगर के खाद्य अधिकारी शामिल रहे।

इटवा के नागचौरी में अवैध पनीर इकाई पर बड़ी कार्रवाई
जनपद सिद्धार्थनगर की तहसील इटवा के नागचौरी क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अवैध पनीर निर्माण इकाई पर छापेमारी कर बड़े स्तर पर मिलावट का खुलासा किया। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त (खाद्य) बस्ती मण्डल वी.के. पाण्डेय के नेतृत्व में की गई।
खाद्य पदार्थों के 10 नमूने भेजे गए जांच हेतु
टीम ने छापेमारी के दौरान पनीर, दूध, सोया मिल्क, स्किम्ड मिल्क पाउडर, रिफाइंड पॉमोलिन ऑयल, सैकरिन, सफॉलाइट और रानीपाल समेत कुल 10 नमूने एकत्र कर खाद्य प्रयोगशाला भेजे। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही मिलावट से संबंधित जिम्मेदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर बड़ी मात्रा में मिलावटी सामग्री नष्ट
जांच के दौरान 386 किलो मिलावटी पनीर, 178 लीटर मिलावटी दूध और 208 लीटर लिक्विड सोया उत्पाद मौके पर नष्ट कराया गया। इसके अलावा 223 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर और 238 लीटर रिफाइंड पॉमोलिन ऑयल को सीज कर दिया गया।
टीम रही सक्रिय
कार्रवाई में आर.एल. यादव, नरेंद्र प्रताप सिंह, इंद्रेश प्रसाद, जय प्रकाश, हीरा लाल, रंजन कुमार श्रीवास्तव और नीरज कुमार चौधरी सहित खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही। अधिकारियों के अनुसार जिले में खाद्य मिलावट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


