डुमरियागंज क्षेत्र में फिर हुई चोरी की वारदात, पत्रकार के घर से लाखों का सामान चोरी

Via Awadh Post Newspaper

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौर गांव में शुक्रवार-शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। पत्रकार सैय्यद असगर जमील रिजवी के घर के चैनल का ताला तोड़कर चोर करीब पच्चीस हजार रुपये नगद और साढ़े चार लाख के जेवरात ले गए। शनिवार सुबह परिवार के जागने पर घटना का पता चला। पीड़ित ने डुमरियागंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम चोरी का खुलासा जल्द करने का प्रयास कर रही है।

डुमरियागंज क्षेत्र में फिर हुई चोरी की वारदात, पत्रकार के घर से लाखों का सामान चोरी

हल्लौर में चोरी की वारदात, पत्रकार के घर से पांच लाख की संपत्ति चोरी

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौर गांव में शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पत्रकार सैय्यद असगर जमील रिजवी के घर के चैनल का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कीमती जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

जेवरात और नगदी समेत पांच लाख की चोरी

पीड़ित के अनुसार, परिवार के सभी सदस्य रात का खाना खाने के बाद सो गए थे। सुबह करीब छह बजे जब वे जगे, तो चैनल का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे में कपाट खुले थे, लाकर टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। कपाट से दो नेकलेस, बाली, झाला, अंगूठी, छह पायल, चांदी का सिक्का और करीब बीस हजार रुपये नगद चोरी हो गए। कुल नुकसान लगभग पांच लाख रुपये का बताया गया है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही डुमरियागंज पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

स्थानीयों में दहशत, सुरक्षा पर सवाल

इस चोरी की वारदात से हल्लौर और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और रात्रिकालीन निगरानी व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top