ओवररेटिंग पर जिलाधिकारी का एक्शन, खाद दुकानें सील
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने काज़ी रूधौली क्षेत्र में मिश्रा बिल्डिंग मैटेरियल और शुक्ला सीमेंट खाद दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में खाद स्टॉक और वितरण रजिस्टर की जांच हुई। किसानों से फोन पर बातचीत में ओवररेटिंग की शिकायत सामने आई। रजिस्टर में किसानों के गलत मोबाइल नंबर दर्ज थे और खरीदी गई उर्वरक मात्रा अधिक दिखाई गई थी। गंभीर अनियमितताओं पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दोनों दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर सील करने का निर्देश दिया। जिला कृषि अधिकारी मु. मुज्जामिल ने मौके पर कार्रवाई कर दुकानों को सील कराया, जिससे किसानों का हित सुरक्षित हुआ तत्काल।

काज़ी रूधौली में खाद दुकानों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई
जनपद में किसानों को समय पर और उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने काज़ी रूधौली स्थित मिश्रा बिल्डिंग मैटेरियल और शुक्ला सीमेंट खाद विक्रेता की औचक जांच की।
निरीक्षण में उजागर हुईं गंभीर अनियमितताएं
निरीक्षण के दौरान खाद का भौतिक स्टॉक और वितरण रजिस्टर मिलान में गड़बड़ी पाई गई। रजिस्टर में कई किसानों के मोबाइल नंबर गलत दर्ज थे, वहीं वास्तविक खरीद से अधिक उर्वरक की एंट्री की गई थी।
किसानों ने की ओवररेटिंग की शिकायत
जिलाधिकारी ने किसानों से सीधे फोन पर बातचीत की, जिसमें ओवररेटिंग और अनियमित बिक्री की पुष्टि हुई। इससे स्पष्ट हुआ कि दुकानदार सरकारी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
लाइसेंस निरस्त, दुकानें सील
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने दोनों दुकानों का लाइसेंस तत्काल निरस्त करने और दुकान सील करने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी मु. मुज्जामिल ने मौके पर कार्रवाई सुनिश्चित की।
किसानों के हित में कड़ा संदेश
इस कार्रवाई से उर्वरक कालाबाजारी पर रोक लगेगी और किसानों में प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


