दिल दहला देने वाली वारदात – बेटी ने पति संग मिलकर पिता की ली जान
जनपद सिद्धार्थनगर के थाना खेसरहा क्षेत्र में वृद्ध किसान शिवपूजन लोधी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना 19/20 सितम्बर की रात ग्राम गेंगटा के पास खेत में हुई थी। पुलिस ने मृतक की बेटी कविता और दामाद मनोज को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने सम्पत्ति विवाद और दूसरी शादी की आशंका को हत्या का कारण बताया। टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर जूता और पत्थर बरामद किए। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में बनी पुलिस व सर्विलांस टीम ने 23 सितम्बर को आरोपियों को कुड़जा से गिरफ्तार कर मामले का सफल अनावरण किया।

सिद्धार्थनगर पुलिस ने खोला खेसरहा हत्याकांड का राज
सिद्धार्थनगर जनपद में 19/20 सितम्बर की रात ग्राम गेंगटा में हुई वृद्ध शिवपूजन लोधी की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पुत्री कविता और दामाद मनोज को गिरफ्तार किया।
खेत में हुई थी वारदात
शिवपूजन लोधी, निवासी कोटिया पाण्डेय, उस रात खेत में बने मचान पर सो रहे थे। इसी दौरान बेटी और दामाद ने सम्पत्ति विवाद को लेकर उनसे कहासुनी की। जब मृतक ने जमीन बेचने और दूसरी शादी की बात पर नाराज़गी जताई तो दोनों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी।
हत्या के पीछे सम्पत्ति विवाद और पारिवारिक तनाव
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक अपनी जमीन बेचकर दूसरी महिला से शादी करना चाहते थे। इससे नाराज होकर बेटी कविता और दामाद मनोज ने योजना बनाकर हत्या की। उनका मकसद सम्पत्ति पर कब्जा करना था।
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद और सीओ बांसी मयंक द्विवेदी की देखरेख में पुलिस और सर्विलांस टीम गठित की गई। वैज्ञानिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को 23 सितम्बर को ग्राम कुड़जा से गिरफ्तार किया गया।
घटनास्थल से बरामद साक्ष्य
आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर और जूता बरामद किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनुप कुमार मिश्र, प्रभारी सर्विलांस हरेन्द्र चौहान समेत कई जवान शामिल रहे।
स्थानीय स्तर पर सनसनी
इस घटना ने खेसरहा और आसपास के गांवों में सनसनी फैला दी थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।


