सिद्धार्थनगर में पत्रकारों में आक्रोश, हल्लौर चोरी मामले में पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Via Awadh Post Newspaper

डुमरियागंज तहसील के हल्लौर गाँव में पत्रकार असगर ज़मील रिजवी के घर 10-11 अक्टूबर की रात हुई चोरी का खुलासा न होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई डुमरियागंज ने कड़ी नाराजगी जताई है। तहसील अध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। घटना में तीन लाख रुपये से अधिक की नकदी व जेवर चोरी हुए थे। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि छह दिन बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में खुलासा न हुआ तो पत्रकार आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

सिद्धार्थनगर में पत्रकारों में आक्रोश, हल्लौर चोरी मामले में पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

हल्लौर में पत्रकार के घर चोरी का खुलासा न होने पर पत्रकारों में रोष

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर):
हल्लौर गाँव में पत्रकार असगर ज़मील रिजवी के घर 10-11 अक्टूबर की रात हुई चोरी की वारदात का अभी तक खुलासा न होने से पत्रकारों में भारी नाराजगी है।

तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, डुमरियागंज के तहसील अध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। पत्रकारों ने कहा कि चोरी की घटना में करीब तीन लाख रुपये की नकदी और जेवरात चोरी हुए हैं।

छह दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

संगठन ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन घटना के छह दिन बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। इससे पत्रकारों में पुलिस के प्रति गहरा असंतोष है।

आंदोलन की चेतावनी

संगठन ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में चोरी का खुलासा नहीं होता, तो सभी पत्रकार एकजुट होकर भव्य आंदोलन करेंगे।

सिद्धार्थनगर में पत्रकारों में आक्रोश, हल्लौर चोरी मामले में पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

पत्रकारों की मांग

पत्रकारों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और चोरी किए गए सामान की बरामदगी सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना बहाल हो सके।

ज्ञापन के दौरान उपस्थित पत्रकार

ज्ञापन सौंपने के दौरान संरक्षक ठाकुर प्रसाद मिश्रा, संजय त्रिपाठी, रविंद्र कुमार गुप्ता, महामंत्री अफ़ज़ान फारुकी, काजी रहमतुल्लाह उर्फ शब्बन, राकेश यादव, मनोज कुमार शुक्ला, वसीम अकरम, काजी फरीद, तौकीर असलम, अंकित अग्रहरि, सूरज श्रीवास्तव, महफूज़ आदि पत्रकार मौजूद रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top