ठंड से बचाव के लिए आगे आया प्रशासन, डुमरियागंज में जरूरतमंदों को बांटे गए निःशुल्क कंबल
डुमरियागंज ब्लॉक में जरूरतमंदों को मिला ठंड से राहत
कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार को डुमरियागंज ब्लॉक परिसर में उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के सौजन्य से निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डुमरियागंज तहसील प्रशासन के सहयोग से संपन्न हुआ।

सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाल की रही उपस्थिति
सांसद की अनुपस्थिति में उनके पुत्र एवं प्रतिनिधि अभिषेक पाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाना है।
प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, तहसीलदार रवि यादव, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र मणि, राम कुमार उर्फ चिंकू यादव,सांसद प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी ,राजू पाल, कमलेश चौरसिया सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं की जानकारी भी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि शासन के निर्देश पर ऐसे राहत कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं, ताकि ठंड के कारण कोई भी नागरिक परेशान न हो।
लाभार्थियों में दिखी संतुष्टि और खुशी
कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने इस पहल को सराहते हुए इसे जरूरतमंदों के लिए समय पर मिली मदद बताया।


