सिद्धार्थनगर में बिजली बिल सुधार के लिए लगेंगे विशेष कैम्प
सिद्धार्थनगर में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की कार्यों एवं वसूली समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने पिछले माह की प्रगति की समीक्षा करते हुए बिलिंग के सापेक्ष वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़े उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली को प्रोत्साहित करने, 1912 पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण, खुले ट्रांसफार्मरों पर जाली लगाने, स्कूलों के ऊपर से विद्युत तार हटाने और तहसीलवार बिल सुधार कैम्प आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

सिद्धार्थनगर में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दी कड़े निर्देश
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की कार्यों एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री बलराम सिंह, अधीक्षण अभियंता अजय कुमार, अधिशासी अभियंता ज्ञान प्रकाश (सिद्धार्थनगर), संतप्रिय गौतम (बांसी), संतोष कुमार त्रिपाठी (डुमरियागंज) सहित समस्त एसडीओ और जेई उपस्थित रहे।
बिलिंग व वसूली बढ़ाने पर जोर
जिलाधिकारी ने पिछले माह की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि बिलिंग के सापेक्ष वसूली में तेजी लाई जाए। उपभोक्ताओं, विशेषकर बड़े उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करने हेतु प्रेरित किया जाए ताकि राजस्व वृद्धि सुनिश्चित हो।
शिकायतों का निस्तारण और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि 1912 पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए और कोई शिकायत लंबित न रहे। खुले में रखे ट्रांसफार्मरों पर 11 अक्टूबर तक सुरक्षा जाली लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तारों को तत्काल हटाने को कहा गया।
तहसीलवार बिल सुधार कैम्प का आयोजन होगा
जिलाधिकारी ने बिलों में सुधार के लिए तहसीलवार कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं, एसडीओ और जेई को अपने मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने और जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करने पर बल दिया।


