साफ-सफाई से लेकर गड्ढामुक्त सड़क तक, DM ने नगर निकायों को दी सख्त चेतावनी
सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में शुक्रवार को डूडा एवं नगर निकायों की समीक्षा बैठक सिद्धार्थ सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नगर क्षेत्रों में साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण, स्ट्रीट लाइट, शौचालय और विद्यालय मरम्मत कार्य समय से पूरे हों। गड्ढामुक्त सड़क, खराब वॉटर एटीएम की मरम्मत और आवारा गोवंश को गोशाला में भेजने पर बल दिया गया। मुख्यमंत्री नगर विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वनिधि योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी ने की नगर निकायों की समीक्षा बैठक
सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में शुक्रवार को डूडा और नगर निकायों की कार्यप्रगति की समीक्षा बैठक सिद्धार्थ सभागार में आयोजित हुई। बैठक में नगर क्षेत्रों की साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण, सड़क मरम्मत और जनसुविधाओं को लेकर सख्त निर्देश दिए गए।
साफ-सफाई और शौचालय व्यवस्था पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और कूड़ा निस्तारण नियमित हो। सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों को पूरी तरह क्रियाशील कर उनका फोटोग्राफ उपलब्ध कराया जाए।
स्ट्रीट लाइट, स्कूल मरम्मत और प्रमाण पत्र अनिवार्य
बैठक में निर्देश दिया गया कि खराब स्ट्रीट लाइट तत्काल ठीक कराई जाएं। जिन प्राथमिक विद्यालयों में मरम्मत का कार्य हो रहा है, उसे समय से पूरा कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रमाण पत्र न देने पर संबंधित अधिशासी अधिकारी का वेतन रोका जाएगा।
गड्ढामुक्त सड़क और वॉटर एटीएम सुधार
जिलाधिकारी ने नगर पालिकाओं को सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने और खराब वॉटर एटीएम को तुरंत ठीक कराने का आदेश दिया। साथ ही छुट्टा गोवंश को अभियान चलाकर गोशालाओं में सुरक्षित कराने का निर्देश दिया।
विकास कार्य और योजनाओं की समीक्षा
बैठक में बांसी नगर पालिका के रामलीला मैदान में बाउंड्री वॉल और शीतलगंज पोखरे के सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने पर बल दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाला पेंटिंग कराने, बिना नक्शा पास भवन निर्माण पर रोक और नए नगर पंचायतों में हाउस टैक्स व जलकर वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वनिधि योजना
समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर जियो-टैगिंग कराने और पात्र लाभार्थियों को समय पर आवास देने के आदेश दिए गए। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने की बात कही गई।
बैठक में अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डूडा, सभी अधिशासी अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


