भाजपा सरकार हर दिव्यांग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध : सांसद जगदंबिका पाल

तहसील क्षेत्र में दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा ब्लॉक परिसर में शनिवार को सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि डबल इंजन सरकार की दूरदृष्टि से दिव्यांगजन अब परिवार पर बोझ नहीं, बल्कि सहारा बन रहे हैं। विशिष्ट अतिथि सैयदा खातून ने बताया कि उपकरणों से दिव्यांग स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम में 34 ट्राईसाइकिल, 60 बैसाखी, 11 व्हीलचेयर और 9 श्रवण यंत्र वितरित किए गए। सांसद ने कहा कि सरकार पेंशन, दुकान निर्माण और विवाह अनुदान जैसी योजनाओं से दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ रही है।

भाजपा सरकार हर दिव्यांग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध : सांसद जगदंबिका पाल

ब्लॉक परिसर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित, सांसद ने बताया सरकार की प्रतिबद्धता

तहसील क्षेत्र के ब्लॉक परिसर में दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग ने शनिवार को सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे। शिविर का उद्देश्य चिन्हित दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।

‘दिव्यांगजन अब परिवार का सहारा बन रहे’ – सांसद जगदंबिका पाल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए संवेदनशील है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर दिव्यांगता पेंशन, दुकान निर्माण, विवाह अनुदान और स्कूली व खेल सुविधाओं में व्यापक सुधार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज कई दिव्यांग अपनी प्रतिभा से सामान्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं।

उपकरण मिलने से बढ़ेगा आत्मविश्वास: सैयदा खातून

विशिष्ट अतिथि सैयदा खातून ने कहा कि सहायक उपकरण दिव्यांगों के जीवन में नई ऊर्जा भरते हैं। अब वे घर से बाहर निकलकर पढ़ाई, रोजगार और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी कर सकेंगे।

34 ट्राईसाइकिल, 60 बैसाखी, 11 व्हीलचेयर, 9 श्रवण यंत्र वितरित

जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी संदीप मौर्या ने बताया कि शिविर में विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी और श्रवण यंत्र बांटे गए। विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।

जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति

शिविर में एसडीएम राजेश कुमार, बीडीओ कार्तिकेय मिश्र,राम कुमार उर्फ चिंकू यादव, कमलेश चौरसिया, राजू पाल, अमरनाथ सिंह उर्फ सोनू, श्यामसुंदर अग्रहरि, राजेश द्विवेदी, कसीम पाल, अनुप यादव,सिद्धार्थ पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top