सब्जी को लेकर बढ़ा विवाद बना मौत की वजह, सिद्धार्थनगर में पति ने पत्नी की हत्या
सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोकनार में 21 नवंबर की रात 32 वर्षीय हाजरा की हत्या 36 घंटे में सुलझा ली गई। जनपदीय एसओजी और चिल्हिया पुलिस ने जांच के बाद मृतका के पति कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त ईंट, खून लगे पैंट और दो मोबाइल बरामद हुए। पति ने पूछताछ में बताया कि सोयाबीन की सब्जी को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने पत्नी के सिर पर ईंट से कई वार किए। संतुलन खोकर गिरने के बाद पत्नी की मौत हो गई तो उसने मामला अज्ञात पर डालकर बचने की कोशिश की।

चिल्हिया थाना क्षेत्र में महिला की हत्या का पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा
सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोकनार में 32 वर्षीय महिला हाजरा की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने बेहद तेज जांच के बाद 36 घंटे में खुलासा कर दिया। घटना 21 नवंबर 2025 की रात सामने आई थी। प्रारंभिक जानकारी में मृतका के पति कमरुद्दीन ने अज्ञात हमलावरों पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया था।
पुलिस की संयुक्त टीम ने वैज्ञानिक तरीकों से सुलझाया केस
घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर एसओजी और थानाध्यक्ष चिल्हिया की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, साक्ष्य विश्लेषण और पड़ताल के बाद आरोपी पति कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त ईंट, खून से सना पैंट और दो मोबाइल बरामद किए।
सब्जी को लेकर विवाद में पत्नी की हत्या का खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कस्बा चिल्हिया से आटा पिसवाकर लौटा था। रात में सब्जी बनाने को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद उसने गुस्से में ईंट से पत्नी के सिर पर कई वार कर दिए। गंभीर चोटों से हाजरा की मौत हो गई। आरोपी ने शव को चारपाई पर रखकर घटना का आरोप अज्ञात व्यक्ति पर लगाकर बचने की कोशिश की।
बच्चे न होने से बढ़ते तनाव की वजह बताई
कमरुद्दीन ने पुलिस को बताया कि पत्नी से बच्चे न होने के कारण घर में आए दिन विवाद होता रहता था। इसी तनाव में उसने घटना को अंजाम दे दिया।
पुलिस टीम को सफलता, क्षेत्र में चर्चा
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा बनी रही। संयुक्त टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी, एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


