सिद्धार्थनगर के एसपी डॉ. अभिषेक महाजन का एसएसपी के पद पर हुई पदोन्नति
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को एसएसपी पद पर पदोन्नति
जनपद सिद्धार्थनगर के गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर पदोन्नत किया गया। यह पदोन्नति उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के आधार पर की गई।

बस्ती परिक्षेत्रीय कार्यालय में सम्मान समारोह
पदोन्नति के अवसर पर बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी ने परिक्षेत्रीय कार्यालय बस्ती में उन्हें एक अतिरिक्त श्वेत धातु स्टार लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं।
प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत निर्णय
यह पदोन्नति प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत नियमानुसार की गई। कार्यक्रम औपचारिक और सम्मानजनक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Subscribe
0 Comments
Oldest


