वायरल वीडियो पर पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह हाल ही में एक विवाद में घिर गए, जब लखनऊ में एक इवेंट के दौरान उन्होंने स्टेज पर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर पर हाथ रखा। यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और पवन सिंह को जमकर ट्रोल किया गया। विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अंजलि से माफी मांगी और कहा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था। अंजलि ने भी जवाब देते हुए उन्हें माफ कर दिया और कहा कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं। मामला अब सुर्खियों में छाया हुआ है।

पवन सिंह–अंजलि राघव विवाद पर माफीनामा, जानिए पूरा मामला
भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में लखनऊ में हुए एक प्रमोशनल इवेंट में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर पर हाथ रखते नजर आए। अंजलि इस दौरान असहज दिखीं और बाद में सोशल मीडिया पर इसे फूहड़ और अपमानजनक व्यवहार करार दिया। इस वीडियो के सामने आते ही पवन सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा।
क्या हुआ था लखनऊ इवेंट में?
गाने “सइयां सेवा करे” के लॉन्च के दौरान अंजलि राघव मंच पर मौजूद थीं। जब वे दर्शकों को संबोधित कर रही थीं, तभी पवन सिंह अचानक उनकी कमर पर हाथ फेरते नजर आए। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और वीडियो वायरल होते ही पवन सिंह पर अश्लीलता और ठरकीपन के आरोप लगने लगे।
पवन सिंह ने मांगी अंजलि राघव से माफी
लगातार विवाद और आलोचना के बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि उनका “कोई गलत इरादा नहीं था, लेकिन अगर मेरे व्यवहार से अंजलि जी को तकलीफ हुई हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।” यह माफीनामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अंजलि राघव का जवाब
अंजलि ने पवन सिंह के इस माफीनामे को रीपोस्ट कर लिखा– “पवन सिंह जी ने गलती की माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े और सीनियर कलाकार हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है और इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती।” अंजलि के इस बयान के बाद मामला फिलहाल शांत होता दिख रहा है।


