तीन महीने बाद सामने आई विक्की-कैटरीना के बेटे की पहली झलक, नाम सुनते ही फैंस हुए भावुक
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बेटे को तीन महीने पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कपल ने पहली बार अपने बेटे की झलक साझा की है। सोशल मीडिया पर साझा की गई इस तस्वीर के साथ उन्होंने बेटे का नाम भी सार्वजनिक किया है।
कपल ने बताया कि उनके बेटे का नाम विहान कौशल रखा गया है। तस्वीर सामने आते ही फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। पोस्ट में साझा भावनात्मक संदेश ने इस पारिवारिक पल को और खास बना दिया है।

बेटे की पहली झलक के साथ नाम का खुलासा
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने निजी जीवन के एक खास पल को फैंस के साथ साझा किया है। बेटे के तीन महीने पूरे होने पर कपल ने सोशल मीडिया पर पहली बार उसकी झलक दिखाई और साथ ही उसका नाम भी सार्वजनिक किया।
भावनात्मक संदेश के साथ साझा की तस्वीर
साझा की गई तस्वीर में कैटरीना और विक्की के हाथ अपने नन्हे बच्चे के हाथ को थामे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ कपल ने लिखा,
“हमारी रोशनी की किरण. विहान कौशल. दुआएं कबूल हुईं. जिंदगी खूबसूरत है. हमारी दुनिया एक पल में बदल गई. शब्दों से परे आभार.”इस संदेश ने फैंस को भावुक कर दिया।
बेटे का नाम और उसका अर्थ
कपल ने बेटे का नाम विहान कौशल रखा है। विहान का अर्थ सुबह, भोर या नया आरंभ होता है। नाम सामने आते ही यह चर्चा का विषय बन गया और फैंस ने इसे खास बताया।
इंडस्ट्री से मिली बधाइयां
पोस्ट सामने आते ही कमेंट सेक्शन में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। सबसे पहले परिणीति चोपड़ा ने कमेंट किया और लिखा, “लिटिल बडी!”। शिबानी अख्तर, मिलाप जवेरी, सोफी चौधरी समेत कई अन्य सेलेब्रिटीज़ ने भी बच्चे को आशीर्वाद दिया।
7 नवंबर को बने थे माता-पिता
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 7 नवंबर 2025 को माता-पिता बने थे। उस समय कपल ने सोशल मीडिया पर लिखा था,“हमारी खुशियों का पिटारा आ गया है. बहुत सारा प्यार और आभार के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं. 7 नवंबर 2025.”
विक्की कौशल का पितृत्व अनुभव
विक्की कौशल ने जीक्यू इंडिया से बातचीत में कहा था,“पिता बनना मेरे लिए 2025 का सबसे बड़ा पल है. यह एक जादुई एहसास है… यह मेरे जीवन का सबसे जमीन से जुड़ा हुआ पल रहा है.”


