बाबू बालेश्वर लाल जी के जयंती पर पत्रकारों ने याद किया उनका योगदान
इटवा तहसील में स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
इटवा तहसील में गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटवा तहसील द्वारा तहसील कार्यालय परिसर में ग्रामीण पत्रकारिता के पुरोधा स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान पत्रकारों ने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया।

ग्रामीण पत्रकारिता को संगठित स्वरूप देने में अहम भूमिका
स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक रहे। उन्होंने ग्रामीण और आंचलिक पत्रकारों को संगठित मंच प्रदान कर उनकी आवाज़ को अखबारों के मुख्य पृष्ठ तक पहुंचाने का कार्य किया। उनके प्रयासों से छोटे गाँव और कस्बों के पत्रकारों को पहचान और सम्मान मिला।
पत्रकारों के अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष
कार्यक्रम में उनके द्वारा पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और सम्मान के लिए किए गए संघर्षों को याद किया गया। उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि स्व. बाबू बालेश्वर लाल का जीवन पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम में ये रहे मुख्य अतिथि और उपस्थित लोग
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन के बस्ती मण्डल अध्यक्ष डॉ. बलराम त्रिपाठी रहे। इस अवसर पर मोहम्मद मेहदी, अंबिका मिश्रा, शिवकुमार चौबे, उदयभान सैनी, शैलेंद्र उपाध्याय, रामपूजन सोनी, सज्जन श्रीवास्तव, प्रमोद मिश्रा, अनीश अंसारी, सभाजीत त्रिपाठी, सुनील श्रीवास्तव, सहाबुद्दीन खान, रामपाल यादव और योगेंद्र पाण्डेय उपस्थित रहे।


