नववर्ष से पहले नौगढ़ में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, हुई सघन जांच
31 दिसंबर व नववर्ष पर खाद्य सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान
31 दिसंबर एवं नववर्ष के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देशन में नौगढ़ क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया गया।

नौगढ़ के प्रमुख स्थानों पर सघन निरीक्षण
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सिद्धार्थ चौराहा, उस्का रोड, तेतरी बाजार, हाइडल तिराहा और साड़ी तिराहा, नौगढ़ में स्थित रेस्टोरेंट, मिठाई दुकानों, कैफे और बेकरी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। अभियान के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, स्वच्छता और भंडारण व्यवस्था की जांच की गई।
खाद्य कारोबारकर्ताओं को किया गया जागरूक
निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्धारित मानकों का पालन करने और किसी भी प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न करने के निर्देश दिए गए।
अभियान में शामिल अधिकारी
इस विशेष अभियान में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर एल यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी हीरा लाल, नीरज कुमार चौधरी, जय प्रकाश और रंजन कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।


