बांसी तहसील में पत्रकारों ने उठाई प्रेस भवन निर्माण की पुरानी मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन

सिद्धार्थनगर जिले की बांसी तहसील में पत्रकारों ने प्रेस भवन निर्माण और भूमि आवंटन की मांग को लेकर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नेतृत्व सत्येन्द्र उपाध्याय ने किया। पत्रकारों ने बताया कि वर्षों से मांग लंबित है और स्थायी स्थान न होने से बैठकों, प्रेस वार्ताओं और लेखन में कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि भवन बनने से पत्रकारिता मजबूत होगी और सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचेगी। ज्ञापन में प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई का आग्रह किया गया। अजीत मौर्य, जय प्रकाश यादव, मुकेश धर द्विवेदी, रोहित दूबे, रितिक श्रीवास्तव, जय शंकर मिश्रा और अंकुर गुप्ता सहित पत्रकार मौजूद रहे।

बांसी तहसील में पत्रकारों ने उठाई प्रेस भवन निर्माण की पुरानी मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन

बांसी तहसील में पत्रकारों ने उठाई प्रेस भवन की मांग

सिद्धार्थनगर जिले की बांसी तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने वर्षों से लंबित प्रेस भवन निर्माण और भूमि आवंटन की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी बांसी को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने एकजुट होकर प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की अपील की।

स्थायी स्थान के अभाव में कार्य में हो रही कठिनाई

ज्ञापन में बताया गया कि प्रेस भवन न होने के कारण पत्रकारों को बैठकों, प्रेस वार्ताओं, समाचार संकलन और लेखन कार्य के लिए कोई स्थायी व व्यवस्थित स्थान उपलब्ध नहीं है। इससे रोजमर्रा के कार्यों में लगातार दिक्कतें आती हैं और समय भी नष्ट होता है।

प्रेस भवन से मजबूत होगी स्थानीय पत्रकारिता

पत्रकारों का कहना है कि तहसील स्तर पर यदि उपयुक्त भूमि आवंटित कर प्रेस भवन का निर्माण कराया जाता है, तो इससे स्थानीय पत्रकारिता को मजबूती मिलेगी। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और जनहित से जुड़ी सूचनाएं आम लोगों तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंच सकेंगी।

प्रशासन और पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय की उम्मीद

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि प्रेस भवन एक साझा मंच बनेगा, जहां से प्रशासन और पत्रकारों के बीच संवाद मजबूत होगा। इससे सकारात्मक और जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा मिलेगा, जो लोकतंत्र के लिए जरूरी है।

शीघ्र भूमि आवंटन की मांग

सभी पत्रकारों ने एक स्वर में मांग की कि प्रेस भवन के लिए जल्द से जल्द भूमि आवंटित कर निर्माण प्रक्रिया शुरू कराई जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक और सुचारु रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। अब स्थानीय पत्रकारों की नजर प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी है।

सत्येन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

इस मौके पर सत्येन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में अजीत मौर्य, जय प्रकाश यादव, मुकेश धर द्विवेदी, रोहित दूबे, रितिक श्रीवास्तव, जय शंकर मिश्रा, अंकुर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top