गणना-प्रपत्र फीडिंग में लापरवाही, SDM ने कई कर्मियों को नोटिस दिया

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रीओ, रोजगार सेवकों, शिक्षा मित्रों और पंचायत सहायकों को नोटिस जारी किया है। निरीक्षण में गणना-प्रपत्रों की फीडिंग काफी कम मिली, जिसमें संजीवनी श्रीवास्तव द्वारा 1133 में से 158, सरिता धुरिया 905 में से 32, सरिता सिंह 828 में से 19, विनोद गौतम ने 6, माता प्रसाद पांडेय ने 4 और अब्दुल जब्बार ने 13 फीडिंग की। एसडीएम ने चेतावनी दी कि सुधार न होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

गणना-प्रपत्र फीडिंग में लापरवाही, SDM ने कई कर्मियों को नोटिस दिया

प्रतीकात्मक तस्वीर Ai Generated

मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही, डुमरियागंज SDM ने कई कर्मियों को जारी किया नोटिस

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में चल रहे मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान गंभीर अनियमितताएँ सामने आई हैं। निरीक्षण में अनेक आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र और पंचायत सहायक निर्धारित फीडिंग कार्य पूरा करने में विफल पाए गए। इसके बाद उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने सभी संबंधित कर्मियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

गणना-प्रपत्रों की बेहद कम फीडिंग, कई केंद्रों पर स्थिति चिंताजनक

निरीक्षण रिपोर्ट में सामने आया कि अनेक कर्मियों ने अत्यंत कम गणना-प्रपत्र फीड किए।

  • संजीवनी श्रीवास्तव: 1133 में से केवल 158
  • सरिता धुरिया: 905 में से 32
  • सरिता सिंह: 828 में से 19
  • विनोद गौतम: 6
  • माता प्रसाद पांडेय: 4
  • अब्दुल जब्बार: 13

क्षेत्रीय सुपरवाइजरों एवं सेक्टर अधिकारियों ने भी इन कर्मियों की लापरवाही की शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिससे पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था।

सख्त चेतावनी: सुधार न हुआ तो होगी FIR

उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि तुरंत सुधार नहीं किया गया तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस धारा में न्यूनतम तीन माह से लेकर दो वर्ष तक कारावास और जुर्माने का प्रावधान है।

प्रतिदिन डिजिटाइजेशन का निर्देश

एसडीएम डुमरियागंज ने निर्देश दिया है कि सभी कर्मचारी प्रतिदिन गणना-प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एक संवेदनशील प्रक्रिया है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top