जिलाधिकारी ने बूथों पर पहुंचकर जांची SIR प्रगति,बीएलओ अमर सोनी को किया सम्मानित

डुमरियागंज में जिलाधिकारी शिवशरणाप्पा जीएन ने शनिवार को मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन, प्रपत्रों के सत्यापन, डिजिटाइजेशन की गति और बूथ स्तर की कार्य गुणवत्ता का विस्तार से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रविष्टियां समय से शत-प्रतिशत पूरी हों, ताकि निर्वाचन के लिए सटीक सूची तैयार हो सके। निरीक्षण के बाद बूथ संख्या 29 के बीएलओ अमर सोनी को उत्कृष्ट डिजिटाइजेशन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार और तहसीलदार रवि कुमार यादव मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने बूथों पर पहुंचकर जांची SIR प्रगति,बीएलओ अमर सोनी को किया सम्मानित

डुमरियागंज में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी शिवशरणाप्पा जीएन ने शनिवार को तहसील डुमरियागंज में चल रहे मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से अद्यतन मतदाता सूची की प्रगति, प्रपत्रों की स्थिति, डिजिटाइजेशन की रफ्तार और बूथ स्तर पर किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।

समयबद्ध सत्यापन और सटीक प्रविष्टियों का दिया निर्देश

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी बीएलओ समय से शत-प्रतिशत सत्यापन एवं प्रविष्टियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची किसी भी निर्वाचन की पारदर्शिता और विश्वसनीयता का आधार होती है, इसलिए किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ अमर सोनी सम्मानित

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बूथ संख्या 29 के बीएलओ अमर सोनी और पंचायत सहायक को रिकॉर्ड समय में सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा करने पर सम्मानित किया। डीएम ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर कार्यकुशलता और समर्पण की सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक बीएलओ को तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करना अनिवार्य है।

निरीक्षण में एसडीएम और तहसीलदार भी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान एसडीएम डुमरियागंज राजेश कुमार और तहसीलदार रवि कुमार यादव भी साथ मौजूद रहे तथा उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top