पत्नी ने पति को जिंदा जलाया, अवैध संबंध बना खौफनाक वजह

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में पत्नी ने अपने पति को सोते समय पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। बुधवार रात हुई इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे रामसंवारे को बेंवा सीएचसी से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बताया गया कि पत्नी पूनम का पास के गांव के एक युवक से संबंध था। घटना के बाद वह भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरा क्षेत्र इस सनसनीखेज घटना से दहशत में है।

पत्नी ने पति को जिंदा जलाया, अवैध संबंध बना खौफनाक वजह

सोते समय पति को जिंदा जलाया, डुमरियागंज में सनसनी

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी ने अपने पति पर सोते समय पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे युवक रामसंवारे गंभीर रूप से झुलस गया। परिवार के लोग शोर सुनकर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

अवैध संबंध बना हत्या का कारण

सूत्रों के अनुसार आरोपी पत्नी पूनम का पास के ही गांव के एक युवक से अवैध संबंध था। इसी कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। घटना की रात भी विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को आग लगा दी।

ग्रामीणों ने पकड़ी आरोपी पत्नी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद पूनम भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। डुमरियागंज थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ जारी है और मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

सांसद प्रतिनिधि ने दी जानकारी

डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल के कार्यालय प्रभारी कमलेश चौरसिया ने बताया कि घटना उनके ही गांव में घटी है। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से पुलिस को आरोपी महिला पकड़वाने में सहायता की।

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी डुमरियागंज श्री प्रकाश ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिला है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top