अखिलेश यादव के बयान पर भड़के जगदम्बिका पाल, बोले – “सनातन संस्कृति पर हमला बर्दाश्त नहीं”

Via Aas Express

डुमरियागंज नगर पंचायत कार्यालय में दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार को उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने सफाई कर्मियों को मिठाई और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के समर्पण को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस दौरान सांसद पाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दीपावली संबंधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दीपावली सनातन संस्कृति और अच्छाई की विजय का प्रतीक है, ऐसे में उसका विरोध निंदनीय है। कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अखिलेश यादव के बयान पर भड़के जगदम्बिका पाल, बोले – “सनातन संस्कृति पर हमला बर्दाश्त नहीं”

डुमरियागंज में दीपावली पर स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया

डुमरियागंज नगर पंचायत कार्यालय में रविवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर एक विशेष उपहार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदम्बिका पाल शामिल हुए। उन्होंने नगर पंचायत के सफाई और स्वच्छता कर्मियों को मिठाई और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सांसद पाल ने कहा कि सफाई कर्मियों का योगदान समाज के लिए प्रेरणा है और उनकी मेहनत से ही नगर स्वच्छ और सुंदर दिखता है।

अखिलेश यादव के बयान पर बोले सांसद पाल

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद पाल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीपावली पर दिए जलाने को “फिजूलखर्ची” बताना आपत्तिजनक है। पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव विश्व स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है, जो न केवल सनातन संस्कृति का प्रतीक है बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है।

“दीपावली अच्छाई की जीत का प्रतीक है” – जगदंबिका पाल

सांसद पाल ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का त्योहार नहीं बल्कि बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान सनातन संस्कृति के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण दर्शाता है, जो समाज में गलत संदेश देता है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार उर्फ चिंकू यादव, सच्चिदानंद पाण्डेय, कमलेश चौरसिया, राजू पाल, राजेश द्विवेदी, कसीम पाल, माधुरी सोनी, मोनी पाण्डेय, और नंदनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी गईं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top