खाद आपूर्ति में POS मशीन और खतौनी सिस्टम अनिवार्य

सिद्धार्थनगर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में रबी फसल हेतु खाद बिक्री पर बैठक हुई। इसमें अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मु. मुजम्मिल समेत कई अधिकारी, होलसेलर और रिटेलर उपस्थित रहे। बैठक में किसानों को समय पर उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलने या टैगिंग करने वालों पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्रवाई होगी। सभी बिक्री पीओएस मशीन और खतौनी आधारित होगी।

खाद आपूर्ति में POS मशीन और खतौनी सिस्टम अनिवार्य

कलेक्ट्रेट सभागार में खाद बिक्री को लेकर अहम बैठक

सिद्धार्थनगर। रबी की फसल के लिए किसानों को समय पर और सही दर पर खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने की, जबकि अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गौरव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

होलसेलर–रिटेलर से सीधी वार्ता

बैठक में जिले के होलसेलर और रिटेलर खाद विक्रेताओं ने अपनी समस्याएं सामने रखीं। जिलाधिकारी ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने पर जोर

डीएम ने कहा कि धान की फसल के दौरान खाद की जो समस्या देखी गई थी, वह रबी सीजन में नहीं दोहराई जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि थोक विक्रेता व कंपनियां उर्वरकों के साथ अनावश्यक टैगिंग न करें और फुटकर विक्रेता खाद को निर्धारित दर पर ही बेचें।

नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

डीएम ने चेतावनी दी कि जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सहकारी और निजी बिक्री केंद्रों पर खाद का मूल्य और फर्म का नाम पेंट से स्पष्ट रूप से लिखा जाए।

डिजिटल सिस्टम से होगी बिक्री

बैठक में यह भी तय हुआ कि खाद की बिक्री शत-प्रतिशत पीओएस मशीन से होगी और किसानों को पर्ची दी जाएगी। साथ ही, विक्रय खतौनी या जोतबही के आधार पर ही किया जाएगा।

इस मौके पर उप कृषि निदेशक राजेश कुमार, ए.आर. कोऑपरेटिव, जिला कृषि अधिकारी मु. मुजम्मिल सहित सभी संबंधित अधिकारी और उर्वरक विक्रेता मौजूद रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top