गांवों का सौंदर्यीकरण और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण, सिद्धार्थनगर डीएम की प्राथमिकता

Via Awadh Post Newspaper

सिद्धार्थनगर में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में विकास एवं ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारियों को पांच ग्राम पंचायतों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों के चौराहों व तिराहों का सौंदर्यीकरण, आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत, एमडीएम शेड, ओपन जिम और पशु चिकित्सालय निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने पर बल दिया। 109 अन्नपूर्णा भवन पूर्ण होने पर शीघ्र हैंडओवर व राशन वितरण शुरू करने का निर्देश दिया गया।

गांवों का सौंदर्यीकरण और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण, सिद्धार्थनगर डीएम की प्राथमिकता

सिद्धार्थनगर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अधिकारियों को विभिन्न विकास परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सौंदर्यीकरण पर जोर

जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पांच ग्राम पंचायतों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर कार्य शुरू किया जाए। साथ ही पंचायतों के प्रमुख चौराहों और तिराहों का सौंदर्यीकरण कार्य 15 सितम्बर तक पूरा करने का आदेश दिया गया।

अन्नपूर्णा भवन और राशन वितरण

बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के 109 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि भवनों का हैंडओवर लेकर जल्द ही राशन वितरण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल सके।

आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य सुविधाएं

बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के सर्वे व मरम्मत कार्य की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने रनिंग वाटर, शौचालय, टाइल्स और पेंटिंग सहित सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर और ओडीएफ मॉडल ग्राम की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

अन्य विकास कार्यों की समीक्षा

बैठक में सामुदायिक शौचालय, आरआरसी सेंटर, ओपन जिम, पशु चिकित्सालय मरम्मत, सामुदायिक बकरी शेड और मुर्गी शेड जैसी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चल रही परियोजनाओं को सितम्बर माह तक हर हाल में पूरा किया जाए।

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आयुष अग्रवाल, पीडी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ सतीश सिंह, डीसी मनरेगा संदीप सिंह, डीपीआरओ वाचस्पति झा, सभी खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Scroll to Top