सांसद जगदंबिका पाल ने किया 61.90 करोड़ की सड़क परियोजना का शिलान्यास
सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बेवा चौराहे पर गुरुवार को सांसद जगदंबिका पाल ने बस्ती-भड़रिया मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क एसएच-26 के किमी 376 से 390 तक 15 किलोमीटर लंबी बनेगी, जिसकी लागत 61.90 करोड़ रुपये स्वीकृत है। लंबे समय से खराब इस मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों का दबाव रहता था। निर्माण शुरू होने से क्षेत्रवासियों में राहत है, हालांकि गिट्टी उड़ने की शिकायत सामने आई। सांसद ने क्षेत्र में नई सड़क, रेलवे स्टेशन और विकास परियोजनाओं की घोषणा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

बेवा चौराहे पर सांसद ने किया शिलान्यास
सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज तहसील के बेवा चौराहे पर गुरुवार को सांसद जगदंबिका पाल ने बस्ती-भड़रिया मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क पीलीभीत-बहराइच-बस्ती मार्ग (एसएच-26) पर किमी 376 से 390 तक करीब 15 किलोमीटर लंबे हिस्से में बनेगी। परियोजना की लागत 61.90 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है।
सड़क की जर्जर हालत से परेशान थे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से खराब स्थिति में था और ओवरलोड ट्रकों के कारण लगातार दबाव झेल रहा था। फिलहाल निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। ग्रामीणों ने शिकायत की कि कुछ हिस्सों पर गिट्टी उड़ने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। लोगों ने यह आशंका भी जताई कि जब तक भारी वाहनों का आवागमन नियंत्रित नहीं होगा, सड़क लंबे समय तक टिक नहीं पाएगी।
सांसद ने रखी नई परियोजनाओं की रूपरेखा
शिलान्यास के दौरान सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि उनका संकल्प डुमरियागंज के विकास को नई पहचान देना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर भड़रिया से बढ़नी-चफा मार्ग का प्रस्ताव रखा गया है। नई सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी और क्षेत्र के यातायात को बेहतर सुविधा देगी। उन्होंने दावा किया कि जिले में जल्द रेलवे लाइन का कार्य भी शुरू होगा और नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा विकास
पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि डुमरियागंज की जनता ने उन्हें लगातार जो समर्थन दिया है, वे उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम में सचिदानंद पांडेय, राजकुमार, ‘चिंकू’ यादव, राजेश द्विवेदी, अमरनाथ सिंह, मोनी पांडेय, अशोक दास, संतोष अग्रहरि, श्यामसुंदर अग्रहरि, अभयराम पांडेय, राजेंद्र पांडेय, राजू पाल, कमलेश चौरसिया, कसीम रिज़वी, मनोज मौर्या, राम प्रकाश जायसवाल, राजकुमार चौधरी, विनय पाठक, राम आशीष पाठक, विपिन दुबे समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।


