चन्द्रदीप घाट पुल हादसा: मां की मौत, बेटा व दो रिश्तेदार घायल
गुरुवार सुबह लगभग छह बजे भवानीगंज थाना क्षेत्र के चन्द्रदीप घाट पुल के पास एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। हादसे में जबजौआ गांव निवासी 60 वर्षीय फातमा खातून की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे सद्दाम, रिश्तेदार मोहम्मद उजैर और शादाब घायल हो गए। उजैर की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे लखनऊ रेफर किया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

चन्द्रदीप घाट पुल के पास भीषण सड़क हादसा
भवानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्द्रदीप घाट पुल के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब छह बजे तेज़ रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई।
महिला की मौत, तीन घायल
हादसे में जबजौआ गांव निवासी सद्दाम (28) अपनी मां फातमा खातून (60) को इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे। कार में रिश्तेदार मोहम्मद उजैर और शादाब भी सवार थे। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से घायल फातमा खातून को गोंडा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
एक की हालत नाजुक, पुलिस जांच में जुटी
घायल मोहम्मद उजैर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जबकि सद्दाम और शादाब को हल्की चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना पर भवानीगंज थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वाहन की तकनीकी जांच की जा रही है और दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई प्रतीत होती है।

हादसों पर अंकुश जरूरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि चन्द्रदीप घाट पुल के पास आए दिन तेज़ रफ्तार वाहन दुर्घटना का कारण बनते हैं। लोगों ने प्रशासन से यहां यातायात सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।


