इटवा में दो दुकानों से लिया गया पान मसाला और सुपारी का नमूना
इटवा तहसील सभागार में गुरुवार को बस्ती मंडल के सहायक आयुक्त (खाद्य) वी.के. पाण्डेय की अध्यक्षता में खाद्य कारोबारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इसमें खाद्य कारोबारियों को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य-पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की जानकारी दी गई। साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। बैठक के बाद सचल दल ने इटवा बाजार से श्याम पान मटेरियल शॉप से एक पान मसाला व मिश्रा मार्केट स्थित संजय चौरसिया की दुकान से एक स्वीटी सुपारी का नमूना लेकर खाद्य प्रयोगशाला भेजा। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। टीम में विभिन्न अधिकारी शामिल रहे।

इटवा में खाद्य कारोबारियों को सुरक्षा व मानक अधिनियम की दी गई जानकारी
बस्ती मंडल के सहायक आयुक्त (खाद्य) वी.के. पाण्डेय की अध्यक्षता में गुरुवार को इटवा तहसील सभागार में खाद्य कारोबारियों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि आम जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराना प्राथमिक जिम्मेदारी है। अधिकारियों ने कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियम समझाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया।

सचल दल ने लिया पान मसाला व सुपारी का नमूना
बैठक के बाद सचल दल ने बाजार निरीक्षण किया। इस दौरान इटवा बाजार स्थित श्याम पान मटेरियल शॉप से एक पान मसाला तथा मिश्रा मार्केट में संजय चौरसिया की दुकान से एक स्वीटी सुपारी का नमूना लेकर खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमों के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों की टीम रही मौजूद
इस अभियान में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रेश प्रसाद, जय प्रकाश, नीरज कुमार चौधरी, रंजन कुमार श्रीवास्तव एवं हीरा लाल शामिल रहे। टीम ने कारोबारियों से अपील की कि वे नियमों के अनुरूप शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं, ताकि उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।


